Menu
blogid : 313 postid : 1707

अनामिका अंगुली निर्धारित करती है पुरुषों की सेक्स लाइफ

relationship between men and womenपाश्चात्य वैज्ञानिक, मनुष्य की शारीरिक आकृति और उनकी प्राकृतिक विशेषताओं को समझने में अत्याधिक रुचि रखते हैं. उनके एक नए अध्ययन के अनुसार जिन पुरुषों की अनामिका अंगुली की लंबाई बाकी अंगुलियों से बड़ी होती है वह शारीरिक संबंध बनाने में ज्याद रुचि रखते हैं. इससे पहले भी पुरुषों की अनामिका अंगुली की लंबाई को शुक्राणुओं की संख्या, आक्रामक व्यवहार और खेल कौशल से जोड़ कर भी देखा जा चुका है.


डेली मेल में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट की मानें तो फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने यह दावा किया है कि जिन पुरुषों की अनामिका अंगुली बड़ी होती है वह शारीरिक संबंध बनाने में अधिक सक्रिय होते हैं. इसके अलावा अनामिका अंगुली की लंबाई ही यह निर्धारित करती है कि वे विपरीत सेक्स के प्रति कितना अधिक आकर्षित होंगे. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अगर अनामिका अंगुली की लंबाई बड़ी हो तो शुक्राणुओं का उत्पादन भी अधिक होता है, जो सीधा शारीरिक संबंधों में आपकी रुचि निर्धारित करता है.


एक अन्य स्थापना के अनुसार गर्भावस्था के दौरान शिशु जितना अधिक टेस्टोस्टेरोन के सम्पर्क में आएगा उसकी अनामिका अंगुली की लंबाई उतनी अधिक होगी.


इस अध्ययन द्वारा पहली बार इस विषय पर गौर किया गया है कि पुरुषों की अनामिका अंगुली उनकी तर्जनी अंगुली से लंबी होती है जबकि महिलाओं के मामले में बिलकुल उलटा होता है.

आमतौर पर यही देखा जाता है कि पाश्चात्य संस्थान वैवाहिक जीवन और व्यक्तियों की सेक्स लाइफ में बहुत दिलचस्पी लेते आए हैं. उनके शोध और सर्वेक्षण भी इसी आधार पर किए जाते हैं. यह शोध भी उसी कड़ी में एक अन्य नाम है जिसकी सार्थकता कितनी है अभी इसका उत्तर देना तो संभव नहीं है. लेकिन अगर आप इन सब स्थापनाओं पर विश्वास रखते हैं तो यह शोध आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.


अगर आप विवाह करने जा रही हैं तो अपने साथी के स्वभाव और चरित्र के अलावा उसके हाथों की भी भली प्रकार जांच कर लें. ताकि आपके दांपत्य जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो और आपका जीवन खुशहाली में बीते.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to vikaskumarCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh