Menu
blogid : 313 postid : 3287

क्या आज भी गर्लफ्रेंड को लव लेटर लिखते हैं….

loveएक समय ऐसा होता था कि जब प्रेम की बातें लव लेटर पर लिखकर बताई जाती थीं. वैसे सच भी है क्योंकि लव लेटर लिखने का अपना ही मजा होता है तभी तो कुछ लोग अभी भी लव लेटर लिखने में विश्वास रखते हैं. प्यार में जल्दबाजी सही नहीं यह वाक्य तो आपने सुना होगा इसलिए पुराने जमाने में लोग अपने दिल की बातों को खत पर उतारते समय सोच-विचार करते थे. पर आज यह समय आ गया है कि प्रेमी-प्रेमिका अपने दिल की बात एक-दूसरे को बताने के लिए पांच मिनट का भी इंतजार करना नहीं चाहते हैं. एक शोध में पाया गया है कि आधुनिक जोड़े अपनी भावनाओं को कागज पर उतारने से ज्‍यादा ट्वीट करना पसंद करते हैं.


Read:महिलाओं को पसंद हैं


शोध में यह सामने आया है कि वर्तमान समय में महज छह प्रतिशत महिलाएं और चार प्रतिशत पुरुष ही लव लेटर लिखते हैं. शोध के नतीजों के मुताबिक कपल्‍स अब प्‍यार के इजहार के लिए आधुनिक तरीकों को ज्‍यादा पसंद करते हैं. वह मैसेज, ट्वीट और ईमेल से अपने साथी तक अपनी भावनाएं पहुंचाते हैं. सर्वे में 96 प्रतिशत महिलाओं और 92 प्रतिशत पुरुषों ने स्‍वीकारा है कि वह अपने साथी को ईमेल से रोमांटिक संदेश भेजते हैं. वहीं 97 प्रतिशत महिलाएं और 89 प्रतिशत पुरुष अपने साथी को मैसेज करते हैं.

शोध के नतीजों के मुताबिक मैसेज और ईमेल में कुछ बुरा नहीं है. यह तुरंत आपकी भावनाओं को पहुंचाते हैं और लव लेटर की तरह पोस्‍टमैन के इंतजार में नहीं होते हैं.


प्यार और इंतजार

प्यार में इंतजार करने की बात ही कुछ और है. तभी तो आज भी कुछ लोगों को अपने प्रेमी या प्रेमिका को इंतजार कराने में मजा आता है. सोचिए जरा यदि दिल की बात को रोज एकदम खुलकर सामने रख दिया जाए तो क्या आपके प्यार भरे रिश्ते में रोंमास खत्म नहीं हो जाएगा. शायद हां तभी तो आज के प्रेमी-प्रेमिका में पुराने जमाने का प्यार देखने को नहीं मिलता है. यकीन करिए यदि आप आज भी चाहते हैं कि आपके प्यार भरे रिश्ते के बीच में रोमांस बना रहे तो कभी-कभी अपने प्यार का इजहार खत पर लिख कर कर देना चाहिए

.

Please post your comments on: क्या आपने कभी अपने पार्टनर को लव लेटर लिखा है?


Read:मर्द बेचारे क्या-क्या नहीं करते…….

Tags: love and romance, couple and love, love letter in hindi, love letter to boyfriend, love letter to girlfriend

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh