Menu
blogid : 313 postid : 3346

ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजिए !!!

datingप्यार, एक ऐसा अहसास जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है. ऐसा अहसास जिसे पाने की उम्मीद ताउम्र कभी समाप्त नहीं होती कि जाने कब किस मोड़ पर आपको सच्चा प्यार करने वाला मिल जाए. प्यार जिंदगी को खुशनुमा बना सकता है, प्यार जिंदगी में जीने का अलग अंदाज पैदा करता है. प्यार किसी के लिए प्रेरणा का काम करता है तो किसी के लिए यह सांस से भी जरुरी बन जाता है. लेकिन प्यार का एक सच और है. यह एक रोग भी है जो इंसान को कभी-कभी खत्म भी कर देता है. प्यार में दर्द हदें पार कर देता है. साथी की चाहत ऐसी होती है जिसकी वजह से संसार से भी लड़ जाने का मन करे. किसी ने सच ही कहा है:

Read – नींद चुराई मेरी ….


“ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजिए.

एक आग का दरिया है और डूब के जाना है,”


यानी कि अगर आपने प्यार में जरा भी चूक की तो हश्र की सोचना भी आपके बस में नही. तो क्या करें इस खट्टे-मिठ्ठे फल को खाएं ही नहीं या सब बातें दरकिनार कर हम भी कूद पड़ें इश्क की दरिया में.


Read –  फ्लर्ट करना तो है..पर कैसे !!!


प्यार की कश्ती में सवार होना समझदारी होगी. अगर मालूम चल ही गया कि यह आग का दरिया है तो क्यों न सुरक्षा के इंतजाम पहले ही कर लें. साथी ढूंढ़ने में जल्दबाजी न करें, सोच समझ कर साथी चुनें, साथी को पूरा समय दें.


फिल्मी अवधारणा है लव एट फर्स्ट साइट


Read – महिलाएं भी दिखा सकती हैं रास्ता !!


क्या आप भी पहली नजर के प्यार में यकीन रखते हैं? अगर हां, तो कोई बड़ी बात नहीं. अक्सर प्यार की शुरुआत पहली नजर से ही होती है. सर्वेक्षणों से पता चला है कि पहली नजर में हमारे मस्तिष्क पर जो प्रभाव पड़ता है उसी के आधार पर हम किसी से प्रेम की बात आगे बढ़ा सकते हैं.

दरअसल पहली नजर का प्यार, किसी अजनबी से मिलने के मौके और उससे किसी ‘लगाव’ को महसूस करने से जुड़ा है. यह किसी व्यक्ति की विशेषता हो सकती है कि व्यक्ति खुद को किस तरह से प्रस्तुत करता है और अच्छी बातचीत के ज़रिए आपको पहली नजर में आकर्षित कर लेता है.  यह आपके मन में प्यार की कलियां बो सकता है. वैसे किसी को पहली नजर में ही आकर्षित करना बेहतर होता है जिसके लिए आप खुद को थोडा बेहतर ढंग से प्रस्तुत करें.


Read – उन कड़वी यादों को भूल जाएंगे !!


लेकिन ठीक इसी परिस्थिति में आपको पहली नजर में होने वाले धोखे से बचना भी जरुरी है, कहीं यह न हो आप किसी के धोखे में आ जाएं.

डेटिंग के भी हैं फायदें अनेक

डेटिंग इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इससे आपको साथी के बारे में जानने में मदद मिलती है. आप जिसके साथ अपने जीवन के इस हसीन अहसास को बांटना चाहते हैं वह कैसा है, उसकी आदतें क्या हैं, वह भी आपके प्रति संजीदा है या नहीं? और भी ऐसे कई सवालों का जवाब एक डेंटिग में होता है. ज्यादा डेट्स व्यक्ति के संयम की परीक्षा ले सकती हैं और तब आपके सामने आता है आपके साथी का असली रूप जिसे देखकर आपको यह तय करने में मदद मिलती है कि इसके साथ लम्बे समय का सम्बन्ध बनाया जाए या नहीं? लोग अपनी पहली डेट में सबसे अच्छा व्यवहार करते हैं और बाद की डेट्स यह जानने के लिए महत्वपूर्ण होती हैं कि व्यक्ति की असलियत कैसी है? बिना जाने-परखे तो हम अपने कपड़े भी नहीं खरीदते फिर किसी ऐसे को कसौटी पर क्यों न परखें जिसके साथ हम जिंदगी के ख्वाब देखना चाहते हैं. बिना सोचें-समझे किसी के साथ अपने रिश्ते बनाना आपके दिल को बाद में ऐसा तोड़ेगा कि उसका प्रभाव आपकी निजी जिंदगी पर साफ दिखाई देगा .अत: डेटिंग मजबूत सम्बन्ध बनाने में मदद करती है.

कौन बनेगा सच्चा जीवन साथी


Read – स्पर्श का नाता अहसास से है !!


आप ज्यादातर उसे चुनना पसंद करते है जो लोकप्रिय हो या आकर्षक व्यक्तित्व का हो तो यह कोई समझदारी नहीं होगी. आपके लिए परफेक्ट कोई ऐसा भी हो सकता है जो काफी लंबे समय से आपका दोस्त हो और आपको समझता हो, या ऐसा भी जिसे आप अपना दुश्मन मानते हों. हो सकता है आपको पहली नजर में ही प्यार हो, लेकिन जो भी हो चुनाव करते समय निम्न बातों का ध्यान जरुर रखें :

बेहतर होगा कि किसी परिचित को ही अपना साथी चुनें: क्योंकि ऐसा करने में आपको ही फायदा होगा. एक तो आप उसको जानती होंगी और वह भी आपको समझता होगा, दूसरा, ऐसे में धोखे की संभावना भी कम रहती है. इन लोगों में आपका कोई दोस्त,ऑफिस का सह-कर्मी,आस-पास रहने वाला कोई भी हो सकता है.

अपने सोच के लोगों के साथ ज्यादा मिलें-जुलें: इससे हो सकता है आपको वह परफेक्ट मिल ही जाए जिसकी आपको तलाश है. लेकिन यह जरुरी नही कि समान विचार वाले से ही आपके रिश्ते आगे बढ़ सकते हैं, क्योंकि कहते हैं कि चुंबक के विपरीत पोल ही एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होते हैं.


Read –  गुस्से में कभी ना दोहराएं ये गलती !!


सम्मान का सवाल सबसे बड़ा होता है: आपको यह ख्याल रखना चाहिए कि आपका साथी आपका सम्मान करता हो और हां, आप भी उसको उचित सम्मान दें.

कहीं तन्हा न होना पड़े


जोड़ ऐसा जो चले सालों-साल: हमेशा रिश्ते लंबे समय के लिए बनाएं और बेहतर होगा अगर वह जीवन भर के लिए हो. बार-बार रिश्ते बनाने से अच्छा है एक ही बार फैसला करें और ऐसा चुनें जो आपका साथ दे हर मुसीबत, हर कठिनाई में.

Read

जीना  है तो इसे छोड़ दो

लड़कों को पटाने का तरीका !!

लड़की पटाने का तरीका !!

Tags : lifestyle blog, love affairs, girl friend, boyfriend, how to impress a girl, dating, importance of dating, हिन्दी ब्लॉग, लाइफस्टाइल ब्लॉग, अफेयर



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh