Menu
blogid : 313 postid : 749386

इंडिया में लेफ्ट हैंडेड लोगों के दर्द को बयां करता है ये आर्टिकल, कोई जल्दी मर जाता है तो कोई शराबी बन जाता है

आपके घर में या आपके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति है जो अपने सीधे हाथ की जगह उल्टे हाथ का प्रयोग करता हो? अगर ऐसा है तो आप जरूर जानते होंगे कि उन्हें किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अरे भई, उनके लिए तो जैसे आप सीधे हाथ का प्रयोग करते हैं, वैसे वो उलटे हाथ का, लेकिन हमारी सोसाइटी का क्या करें जिसे हर चीज में अपनी नाक घुसाने की आदत है. उस मसले से चाहे सरोकार हो ना हो लेकिन अपने स्पेशल कमेंट्स के बिना तो जैसे उनका खाना हजम ही नहीं होता. कुछ लोग तो ‘लेफ्टी’ होने को बैडलक कहते हैं तो कुछ उलटे हाथ से खाना खाना ही निषेध के दायरे में रखते हैं. अब बताइए बेचारे वे जो जन्म से ही लेफ्ट हाथ का प्रयोग करते हैं वो जाएं तो जाएं कहां? चलिए आज हम आपको भारत की जनसंख्या के उन 11 प्रतिशत लोगों का दर्द बताते हैं जो सीधे हाथ की अपेक्षा उलटे हाथ का प्रयोग करते हैं:


left handed



आप तो लेफ्ट हैंडेड हैं और नैचुरल है कि कोई भी काम होगा तो आप लेफ्ट हैंड से ही करेंगे. लेकिन जब आप प्रसाद लेने के लिए अपना उलटा हाथ आगे बढ़ाते हैं तो आपको बुरी नजर से देखा जाता है.

Read: विज्ञान को चुनौती देती 122 साल की महिला की इस कहानी में शराब का नशा भी है और सिगरेट का धुआं भी


सीधे हाथ से खाना खाने वाले लोग आपके साथ डिनर टेबल पर नहीं बैठना चाहेंगे. अब आप तो समझ ही गए क्यों? अरे भई कहीं आपका हाथ उनकी नाक या मुंह पर ना पड़ जाए.


lefties


आपके रिश्तेदारों को जब पता चलता है कि आप लेफ्ट हैंडेड हैं तो उनके चेहरे का एक्सप्रेशन देखने लायक होता है.


left handed


इक्जाम देने में आपको बहुत कठिनाई होती है लेकिन इसका कारण…..

school


कुछ लोग तो आपको ये भी बता देते है कि उलटे हाथ से खाना एक मेंटल प्रॉब्लम की निशानी है और आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है क्योंकि “सरस्वती उलटे हाथ से नहीं आती”…..


shame shame



किसी से हाथ मिलाते समय, हाय करते समय या शू लेस बांधते समय जो परेशानी होती है वह तो सिर्फ उलटे हाथ का प्रयोग करने वाले ही समझ सकते हैं.


hi-5


जब आपके फ्रेंड्स आपको ये कहते हैं ‘ओह माइ गॉड, तुम उलटे हाथ का प्रयोग करते हो’


omg

लेफ्ट हैंडेड लोगों के लिए बने गिटार, नोट बुक आदि सब बजट से बाहर होते हैं.


left handed


रिसर्च तो इससे भी आगे निकले, उनके अनुसार लेफ्ट हैंड का प्रयोग करने वाले लोग जल्दी मर जाते हैं और वे एल्कोहल या डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं.


freak


लेकिन कई अध्ययन उन्हें इंटेलिजेंट और आर्टिस्टिक भी बताते हैं. चलो ‘लेफ्टीज’ के साथ कुछ तो राइट है


artist

Read More:


अगर आप पिता हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, कम से कम तीन साल अपने बच्चे से दूर रहें ताकि……

कमसिन लड़कियों की टोली ने अपने पैर किराए पर दे दिए, लेकिन कैसे, यह और भी मजेदार है

तो इसलिए निभाई जाती है हल्दी की रीति, जानिए हिंदू विवाह से जुड़े रस्मों के खास मायने

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to NaveenCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh