Menu
blogid : 313 postid : 858200

शादी के बीच में पहुँची दुल्हन की बेटी और रो पड़े मेहमान

शादी में आपने भी अपने होने वाली पति/पत्नी के लिये कसमें खायी होंगी. अगर आपकी शादी नहीं हुई हो तो आप एक दूसरे के लिये जीने-मरने की कसमें खाएँगे. यह सामान्य किंतु प्रचलित रिवाज़ अपनी शादी के वक्त हर किसी को निभाना पड़ता है. लेकिन जनवरी 2014 में इस चालक ने शादी के दौरान जो कसमें खायी उसने वहाँ उपस्थित सारे लोगों की आँखें नम कर दी. वहाँ उपस्थित शायद ही कोई ऐसा था जिसकी आँखों का आँसुओं से मिलन न हुआ हो. पढ़िये उसके अनोखे कसमों को जो हैं शादी में खाने वाली अन्य कसमों से अलग….


एक 27 वर्षीय चालक की मुलाकात एक मॉडल से उन दोनों को जानने वाले एक दोस्त ने कराई. पहले से शादीशुदा मॉडल और चालक की दोस्ती समय के साथ गाढ़ी होती गयी. कुछ समय बीतने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के दिलों में पल-बढ़ रहे प्यार को महसूस किया. दोनों ने अपनी मन की बात एक-दूजे को बतायी. फिर दोनों ने शादी करके साथ रहने का फैसला लिया. व्हिटनी नामक इस मॉडल की पहली शादी से उसे एक बेटी भी हुई थी. उसके प्रेमी और अब पति बनने जा रहे ब्रॉयन ने उसकी बेटी को भी सहर्ष स्वीकार कर लिया. फिर दोनों की शादी की तिथि तय हुई. शादी की घड़ी समीप आ चुकी थी. मेहमान उत्सुकता से इस शादी का आनंद ले रहे थे. ब्रॉयन ने व्हिटनी ने लिये अपनी मन की बात कही और उसके बाद अपनी होने वाली बेटी ब्रिएले की ओर मुड़कर पूछा, ‘मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ.’


a


कुछ कह पाने से पहले ही उसकी आँखें नम हो गई, गला रूंध गया लेकिन सुबकते हुये उसने कहा, ‘मैं सदा तुम्हारे हाथों को थामने, तुम्हारे साथ गलियों में घूमने और तुम्हे सुकून भरा जीवन देने का वादा करता हूँ.’


मैं वादा करता हूँ कि तुम्हारे सोने से पहले तुम्हें कहानियाँ सुनाऊँगा ताकि तुम मेरी बाँहों में आराम से सो सको.’


c


‘तुमसे वादा करता हूँ कि तुम्हारी माँ और अपने संबंधों में मैं यह दिखाऊँगा कि एक पुरूष को स्त्री के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिये.’


‘ इन सबसे बढ़कर मैं वादा करता हूँ कि आजीवन तुम्हारी रक्षा और हमेशा तुमसे प्यार करूँगा.’


ब्रॉयन की बात पूरी होते ही वहाँ बैठे समस्त लोगों की आँखें भींग गई. शादी के बाद व्हिटनी ने अपने पति के बारे में कहा कि ब्रॉयन उसकी बेटी ब्रिएले को अपनी ज़िंदगी से ज्यादा चाहते हैं. इस प्रकार एक दूल्हे ने अपनी होने वाली दुल्हन की बेटी के लिये कसमें खाकर सभी की आँखों में आँसू ला दिये. Next….


Read more:

केवल पति नहीं बल्कि पत्नियों के लिए भी जरूरी हैं शादी से पहले इन बातों को समझना

शादी से पहले मां बनो, तभी होगा विवाह !!

विवाह में उम्र का महत्व – विश्लेषण

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh