Menu
blogid : 313 postid : 894335

देश का सबसे लंबा इंसान क्यों है परेशान?

छोटे कद के व्यक्ति की लंबाई बढ़ाने का दावा करने वाली अनेक दवाईयाँ बाज़ार में उपलब्ध हैं. अपने सामान्य कद से परेशान लोग अंधाधुंध इन विज्ञापनों के दावों को सच मान इन पर समय और धन दोनों बर्बाद करते हैं. जबकि दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका कद सामान्य से ऊँचा है. सामान्य से अधिक कद वाले ऐसे लोगों की ज़िंदगी भी परेशानियों से कम भरी नहीं होती. ज़िंदगी की कुछ ऐसी ही परेशानियों का सामना कर रहे हैं 32 वर्षीय ये व्यक्ति-



Tallest Indian sleeping


मेरठ के धर्मेंद्र सिंह परेशान हैं. उनकी परेशानी का कारण उनकी भावी जीवन संगिनी है जो अब तक मिली नहीं है. उनके अनुसार महिलायें उनमें रूचि दिखाती हैं लेकिन बराबर की ऊँचाई नहीं होने के कारण कोई उनकी जीवन संगिनी बनने को तैयार नहीं होती. 8 फीट 1 इंच की ऊँचाई वाले धर्मेंद्र सिंह विश्व के ख़िताबधारी सबसे लंबे इंसान से महज 2 इंच कम हैं.



Life of tallest man



सामान्य से अत्यधिक ऊँचे धर्मेंद्र को उनकी लंबाई के कारण कोई काम नहीं देता. साक्षात्कार लेने वाले उनसे बस एक सवाल पूछते हैं, “इतने लंबे होने के कारण आप कैसे काम कर पायेंगे”?





हालांकि वो एक मनोरंजक उद्यान में काम करते हैं जिसके बदले उन्हें करीब 10,000 रूपये मिलते हैं.



Diet of Tallest Indian


इस मनोरंजक पार्क के एक विज्ञापन में यह दावा किया गया है कि वो नाश्ते में 25 अंडे खाते हैं और एक दिन में 25 लीटर दूध पी जाते हैं.



advertisement of tallest man



भारत के सबसे लंबे व्यक्ति समझे जाने वाले धर्मेंद्र के परिवार के सदस्यों की ऊँचाई सामान्य है. केवल उनके नाना की लंबाई 2.2 मीटर यानी करीब 7 फुट 3 इंच थी.



India tallest



हिंदी में परास्नातक डिग्री अर्जित करने वाले धर्मेंद्र सिंह को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.



Tallest man sitting



उनकी लंबाई ने उन्हें लोगों के बीच मशहूर कर दिया है. लोग उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने आते हैं.Next….


Read more:

रिश्तों की मर्यादा तोड़ी इस पिता ने, बना अपने ही बेटे का भाई!

यहां लिव-इन रिलेशन से जन्में बच्चे बड़े होकर अपने मां-बाप से करते हैं ये

109 साल की वृद्धा की लंबी उम्र का राज सुनकर हर कोई रह गया हैरान





Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh