Menu
blogid : 313 postid : 1265

लड़की करे ये इशारे तो समझिए आप के लिए धड़क रहा है उसका दिल

कॉलेज में पढने वाला विकास अपने साथ पढ़ने वाली श्रुति को बहुत पसंद करता है. लेकिन अपनी भावनाओं को ना तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करता है और ना ही श्रुति को इस बारे में कुछ बताता है. अब इसमें उसकी भी कोई गलती नहीं है, क्योंकि अभी तक वह यही समझ नहीं पाया कि श्रुति उसे केवल एक दोस्त की तरह ही पसंद करती है या उसके दिल में भी विकास के प्रति कोई लगाव है. उसके कुछ कहने से कहीं दोस्ती का रिश्ता भी ना टूट जाए.


mans-body-language



यही हाल एक कॉरपोरेट ऑफिस में काम करने वाले साहिल का है. वह भी अपनी कलीग शालिनी की ओर खुद को आकर्षित महसूस करता है. लेकिन ऑफिस का माहौल और काम के प्रति दोनों की प्रतिबद्धता उसे अपनी भावनाएं व्यक्त करने से रोक देती हैं. काफी समय साथ गुजारने के बाद भी वह इसी उधेड़बुन में है कि शालिनी उसके साथ निजी संबंध रखना भी चाहती है या सिर्फ दोनों के बीच प्रोफेशनल संबंध को ठीक समझती है.


Read: तो इसलिए राज जाहिर नहीं करती हैं लड़कियां


ऐसी परिस्थितियों में एक पुरानी कहावत याद आती है, “यह इश्‍क नहीं आसां, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है. अगर आप भी किसी लड़की को पसंद करते हैं और अपने प्रति उसकी भावनाओं को भांपने में खुद को असफल पाते हैं तो लड़कियों के कुछ स्वाभाविक सिग्नल आपको उनकी भावनाओं को पहचानने में सहायक हो सकते हैं.

  • यदि कोई लडकी आपको बार-बार देखते हुए बालों में अंगुली घुमाती है, तो समझ जाइए कि वह चाहती है कि आप उसे देखें. निःसंदेह वह आपका अटेंशन चाहती है. वह आपसे बात करना चाहती है.
  • अगर कोई लड़की आपकी आंखों में आंखे डालकर बात करती है तो इसका मतलब है कि वह आपको पसंद करती है. साथ ही वह आप पर पूरा विश्वास भी करती है.
  • यदि बातचीत के दौरान कोई लड़की आपकी ओर देखे और फिर नजरें झुका ले तो समझ जाएं कि वह आपकी ओर आकर्षित  तो है ही लेकिन वह चाहती है कि आप भी उसमें दिलचस्पी लें.
  • कोई लड़की आपको पहले से जानती है लेकिन वह आपकी हर बात में रुचि लेती है, चाहे वह किस्सा उसने कितनी ही बार सुना हो. इसका आशय यह है कि वह आपको और अधिक जानना चाहती है और आपकी बातें उसे अच्छी लगती हैं.

couple-



वैसे आमतौर पर तो लड़कियां अपनी भावनाओं को छुपा नहीं पातीं. लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे पैदा हो जाते हैं कि ना चाहते हुए भी उन्हें अपने मनोभावों को छुपाना ही पड़ता है. ऐसे में अगर आप उपरोक्त बिंदुओं की ओर ध्यान देंगे तो शायद खुद ही अपने प्रति उनकी भावनाओं को समझ जाएंगे और अगर सिग्नल पॉजिटिव लगें, तो आप अपने रिश्ते की पहल भी कर सकते हैं.Next…

Read more:

हर महिला चाहती है उसके साथी में ये खूबियां हों !!

आपका ब्वॉयफ्रेंड आपकी शॉपिंग से क्यों डरता है?

पति-पत्नी संबंध: भ्रांतियां और यथार्थ


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Amit SharmaCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh