Menu
blogid : 313 postid : 952480

ईमोजी पर बन रही है फिल्म, कितना समझते हैं आप इस भाषा को?

यह नए जमाने की वह भाषा है जिसे एक भारतीय भी समझता है, अमेरिकी भी, ब्रिटिश, जापानी और चीनी भी. यह विश्व में सबसे तेजी से उभर रही भाषा है. यह भाषा है ईमोजी की. हां वही ईमोजी जिनका आप सोशल मीडिया पर चैटिंग करते हुए, या कोई पोस्ट करते हुए धडल्ले से करते हैं. चाहे वह व्हाट्सएप हो, फेसबुक हो, ट्विटर हो या हाइक, एक ईमोजी हमारी भावनाओं को जितने सटीक ढंग से व्यक्त कर देता है उतने शायद कई शब्द मिलकर भी नहीं कर पाएं. जल्द ही ये सुंदर ईमोजी आपके मोबाइल और कंप्यूटर के स्क्रीन से निकलकर सिनेमा घरों में अवतरित होने जा रहें हैं.


emojie

सोनी पिक्चर एनिमेशन जल्द ही ईमोजी पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रही है. सोनी ने एक बेहद कड़े नीलामी प्रकिया में ईमोजी पर फिल्म बनाने के अधिकार हासिल किए हैं. नीलामी की इस जंग में सोनी के साथ पैरामाउंट और वार्नर ब्रदर जैसी स्टूडियो भी थे. हालांकि दोनो स्टूडियों में से किसी ने इस नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.


Read: बैड गर्ल के बाद गुड ब्वाय ने सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप


इस फिल्म को हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘कुंग फू पांडा: सीक्रेट्स ऑफ मास्टर्स’ के निर्देशक एंथोनी लियोंडिस निर्देशित करेंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट एरीक सीगल और एंथोनी लिऑंडिस मिलकर लिखेंगे.


CHINA HONG KONG SEVENS


यह नीलामी एंथोनी लियोंडिस द्वारा करवायी गई थी. खबरों के अनुसार सोनी इस प्रोजेक्ट पर जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश में हैं क्योंकि सार्वजनिक मंच पर उपलब्ध होने के कारण सोनी ईमोजी पर अपना कॉपीराईट का दावा नहीं कर सकती.


Read: अपने कारनामों से सोशल मीडिया पर खलबली मचाने वाली कौन है ये महिला


इससे पहले यह खबर आई थी कि एक कंपनी इन रंगीन और खूबसूरत ईमोजी पर आधारित पासकोड बनाने की तैयारी कर रही है.


emoji 2p


ऐसा माना जा रहा है कि कलरफुल ईमोजी आपके इंटरनेट बैंकिंग को ज्यादा सुरक्षित बना देंगे. अक्षर या संख्या आधारित पासकोड याद रखने के मुकाबले ईमोजियों को याद रखना ज्यादा आसान है. हालांकि अबतक किसी भी बैंक ने ईमोजी आधारित पासकोड अपने ग्राहको को उपलब्ध करवाने की घोषणा नहीं किया है. Next…

Read more:

इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में क्या आप भी 90 के दशक की इन चीजों को मिस कर रहे हैं

इंटरनेट की लत छुड़ाने के लिए यहाँ छोड़ आते हैं माँ-बाप अपने बच्चों को

एक असहाय पिता की गुहार इंटरनेट भी अनसुना नहीं कर पाया और उसकी मरी हुई बेटी के चेहरे पर मुस्कान ला दी…

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh