Menu
blogid : 313 postid : 1105181

इंडिया को डिजिटल बनाने में इनका भी योगदान कम नहीं है!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को डिजिटल इंडिया में बदलने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. डिजिटल इंडिया के समर्थन में मार्क जकरबर्ग ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पिक पर जाल और तिरंगा क्या लगाया देश के करोड़ो फेसबुक यूजर्स ने अपनी प्रोफाइल पिक तिरंगा के रंग में रंग डाला. पर कुछ लोग देश में ऐसे भी हैं जो जाने-अनजाने इंडिया को डिजिटल लुक देने में लगे हुए हैं.


google-mens-we


ये बात अलग है कि भारत को इस तरीके से डिजिटलाइज्ड लुक दिया जा सकता है इसके बारे में सिलिकॉन वैली के बड़े-बड़े धुरंधरों ने भी शायद ही सोचा होगा.


Read: इन मॉडल्स को कैटवॉक करते देख हर किसी ने उठा लिया अपना कैमरा


जब दुकानों के ऊपर गूगल मेन्स वीयर और फेसबुक आइसक्रीम के होर्डिंग लगे देखेंगे तो भारत के डिजिटलाइज होने की फील तो आएगी ही ना.


whats app saree 2


व्हाट्सएप की साड़ियां, फेसबुक के पूजा पंडाल जैसे आइडिया सामने लेकर आने वाले शायद ही ट्रेडमार्क के उल्लंघन के बारे में सोचते होंगे लेकिन जिन्हें पता है वे फेसबुक को फेसलुक बना देते हैं.



facelook


खैर इंटरनेट ब्रांडों के प्रति भारतीय लोगों की दीवानगी भारत को डिजिटलाइज रंग तो दे ही रहा है.


google-pan-masal


बॉलीवुड के कई लोकप्रिय गानों में फेसबुक जैसे सोशल साइटों का खूब जिक्र आया है. हाल ही में आई फिल्म गुड्डू रंगीला का गीत ‘माता का ई मेल’ खूब हिट हुआ था.


facebook-ice-cream


शायद मार्क जकरबर्ग को भी मालूम न हो कि फेसबुक वराइअटी आइसक्रीम भी बनाता है.


whatsappsar saree



साड़ी से लेकर चप्पल तक सब व्हाट्सएप ब्रांड का..


Whatsapp chappal


कहना अब गलत न होगा कि इंटरनेट अब भारत के खून में घुस चुका है. Next…


Read more:

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय इस तरह डाइटिंग करती हैं यहां की महिलाएं

84 साल की उम्र में इस अभिनेता ने की 24 साल की लड़की से शादी

करोड़ों रुपए अपनी ड्रेस पर खर्च करने वाली इस अभिनेत्री ने खरीदा 2 करोड़ का सैंडल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh