Menu
blogid : 313 postid : 1294903

दुनिया भर में छा गई है भारत की ये शाही सवारी, इन बातों के लोग हुए दीवाने

छुट्टिमहाराजा एक्सप्रेस
यह शाही ट्रेन  भारतीय रेलवे और ट्रेवल एजेंसी कॉक्स एंड किंग्स के मिले-जुले प्रयासों का प्रमाण है . अत्याधुनिक तकनीकी से बनी इस  ट्रेन का शुभारम्भ 9 जनवरी 2010 को हुआ था. महाराजा एक्सप्रेस में कुछ दिन की यात्रा से आपको महलो जैसे सुख का अनुभव होना निश्चित है. इसके शाही बिस्तरों से लेकर बाथरूम तक हर एक चीज़ को रॉयल लुक दिया गया है  .
द गोल्डन चेरियट
इस लग्जीरियस ट्रेन  की शुरुआत कर्नाटक स्टेट टूरिज्म डेवलप्मेंट कॉरपोरेशन द्वारा की गयी  . इस शाही गाडी में 19 कोच हैं जिनको बैगनी तथा सुनहरे रंग से रंगा गया है. कॉमर्शियल रूप से 10 मार्च 2008 को यह ट्रेन पहली बार पटरी पर दौड़ाई गयी  . इस शाही रेलगाड़ी में सवार होकर कर्नाटक से लेकर गोआ तक 7- 8 दिन की यात्रा आपके जीवन में अनोखा अनुभव जोड़ देगी.
रॉयल राजस्थान न व्हील्स
इस  रेलगाड़ी का संगठन राजस्थान  टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा किया गया है. फिटनेस सेंटर, बार , स्पा और शाही सुविधओं से परिपूर्ण इसके कमरे इसकी सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं. यह ट्रेन भारतवासियों के साथ साथ विदेशी सैलानियों के मन में भी अपनी जगह बना चुकी है.
द डेक्कन ओडिसी
यह ट्रेन महाराष्ट्र राज्य सरकार और भारतीय रेल के विशेष प्रयासों का परिणाम है. इस ट्रेन में पाँच सितारा होटल जैसी सुविधाएँ उपलब्थ कराई गयी हैं. मुम्बई से दिल्ली तक चलने वाली इस रेलगाड़ी में आप दुनियाँ की सबसे शाही सवारी का अनुभव करने वाले हैं…Next
Read More:

छुट्टियों का सीजन आते ही सबके घरोँ  में सैर सपाटे की योजनाए बनने लगती हैं  और एक सुविधाजनक यात्रा ही उनका प्रथम लक्ष्य होती है जिसके चलते अधिकांश लोग रेलगाड़ी के सफर को प्राथमिकता देते हैं ?  अगर आपके पास यात्रा के लिए पर्याप्त समय है तो, हमारे भारत की सबसे अच्छी  रेलगाड़ियों के बारे में जानकारी  मिलने के बाद निश्चित रूप से आपका मन भी इनमें  यात्रा करने को उल्लसित हो उठेगा . आइये जानते हैं भारत की सबसे शाही रेलगाड़ियों के बारे में जिनके  परिचय के साथ भारतीय रेल के बारे में आपकी अवधारणा निश्चित रूप से बदलने  वाली है.

cover pics


‘पैलेस ऑन व्हील्स’

भारत की पहली लग्जीरियस ट्रेन ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ का शुभारंभ  भारतीय सरकार ने राजस्थान पर्यटक विकास कॉरपोरशन के साथ मीकर कराया 1982 में गणतंत्र दिवस के मौके पर हुआ था, जिसके बाद 2009 में इसको अधिक सुविधाओं से परिपूर्ण  कर इसको नया रूप प्रदान किया गया  . यह भारत की सबसे शाही रेलगाड़ी है जो विश्वभर की रॉयल ट्रेन की सूचि में चौथे नंबर पर आती है  . ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ रेलगाड़ी में 2 रेस्टॉरेंट मौजूद हैं जिनको महाराजा रेस्टॉरेंट तथा महारानी रेस्टॉरेंट कहा जाता है और साथ ही इसमें स्पा, बार, संगीत और इन्टरनेट जैसे आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है . इस रेल के कारण राजस्थान में टूरिज्म व्यवसाय ने काफी तरक्की की है  .

palace

द महाराजा एक्सप्रेस

यह शाही ट्रेन  भारतीय रेलवे और ट्रेवल एजेंसी कॉक्स एंड किंग्स के मिले-जुले प्रयासों का प्रमाण है . अत्याधुनिक तकनीकी से बनी इस  ट्रेन का शुभारम्भ 9 जनवरी 2010 को हुआ था. महाराजा एक्सप्रेस में कुछ दिन की यात्रा से आपको महलो जैसे सुख का अनुभव होना निश्चित है. इसके शाही बिस्तरों से लेकर बाथरूम तक हर एक चीज़ को रॉयल लुक दिया गया है  .


maharajas-express

Read:  कॉलेज लोकल ट्रेन से जाती थी शाही परिवार से नाता रखने वाली यह राजकुमारी


द गोल्डन चेरियट

इस लग्जीरियस ट्रेन  की शुरुआत कर्नाटक स्टेट टूरिज्म डेवलप्मेंट कॉरपोरेशन द्वारा की गयी. इस शाही गाडी में 19 कोच हैं जिनको बैगनी तथा सुनहरे रंग से रंगा गया है. कॉमर्शियल रूप से 10 मार्च 2008 को यह ट्रेन पहली बार पटरी पर दौड़ाई गयी. इस शाही रेलगाड़ी में सवार होकर कर्नाटक से लेकर गोआ तक 7- 8 दिन की यात्रा आपके जीवन में अनोखा अनुभव जोड़ देगी.

Golden-Chariot-

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स

इस  रेलगाड़ी का संगठन राजस्थान  टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा किया गया है. फिटनेस सेंटर, बार , स्पा और शाही सुविधओं से परिपूर्ण इसके कमरे इसकी सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं. यह ट्रेन भारतवासियों के साथ साथ विदेशी सैलानियों के मन में भी अपनी जगह बना चुकी है.


Royal Rajasthan on Wheels

द डेक्कन ओडिसी

यह ट्रेन महाराष्ट्र राज्य सरकार और भारतीय रेल के विशेष प्रयासों का परिणाम है. इस ट्रेन में पाँच सितारा होटल जैसी सुविधाएँ उपलब्थ कराई गयी हैं. मुम्बई से दिल्ली तक चलने वाली इस रेलगाड़ी में आप दुनियाँ की सबसे शाही सवारी का अनुभव करने वाले हैं…Next


Read More:

पिता थे ईस्ट इंडिया कंपनी में जनरल मैनेजर, बेटी है आज 2700 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन

महंगी कारों और फाइटर जेट के दीवाने हैंं रतन टाटा, ड्राइवर भी आता है मर्सिडीज से

अब करोड़ों की मालकिन हैं अभिनेत्री असिन, पहनती हैं 6 करोड़ की रिंग

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh