Menu
blogid : 313 postid : 1308638

अगर आप रहते हैं भारत में, तो इन 5 ट्रेनों में करना चाहिए आपको सफर

‘जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना’ ये सिर्फ गाना नहीं बल्कि जिंदगी की हकीकत है. अनिश्चिताओं से भरी इस जिंदगी में कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता. ऐसे में जिंदगी के सफर को सुहाना बनाने के लिए हमेशा कुछ ऐसा करते रहना चाहिए. जिससे हम हर दिन नया महसूस करें. जिंदगी को खुशनुमा बनाने के लिए सफर बेहद जरूरी है. सफर भी ऐसा जिसपर निकलते ही आपका मूड बन जाए. चलिए, इसी बात पर हम आपको बताते हैं ट्रेन के सबसे सुहावने रूट के बारे में जिनपर निकलकर अपनी जिंदगी की रोज की भाग-दौड़ आप भूल जाएंगे.


train 2


1. गोवा एक्सप्रेस

रूट : वास्को डी गामा (गोवा) से लोंडा (कर्नाटक)

ब्लू क्लियर वाटर, लश ग्रीन और नेचुरल सीनिक ब्यूटी, बीचेज, चर्च, मंदिर, खूबसूरत आर्किटेक्चर, नाइट लाइफ, फीस्ट और फेस्टिवल का मजा लेना चाहते हैं, तो इस ट्रेन में बैठ जाइए और आपको अपनी परफेक्ट डेस्टिनेशन में ये सबकुछ मिलेगा.

3 घंटे 30 मिनट के सफर के बाद आपकी खूबसूरत मंजिल शुरू होगी. इस ट्रेन के स्लीपर क्लास के लिए आपको 167 रुपए देने होंगे.


goa


2. डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

रूट : न्यू जलपाईगुडी (पश्चिम बंगाल), तिनसुखिया (असम)

ब्रह्मपुत्र नदी से गुजरते हुए ट्रेन का नजारा इतना दिलचस्प लगता है कि कोई भी इस नजारे को देखता रह जाए. ट्रेन से गुजरने के दौरान आपको तरह तरह की वनस्पतियों से सजे जंगल और नदिय़ां दिखाई देगी. शहरी प्रदूषण से दूर.

16 घंटे 30 मिनट का ये सफर आपको तरोताजा कर देगा. 1427 रुपए में आपको सेंकड क्लास स्लीपर के लिए देने होंगे.


train 8


3. निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस

रूट: पुणे (महाराष्ट्र) नई दिल्ली के लिए

ट्रेन में बैठे- बैठे ही आप बेहतरीन टोपोग्राफी और ओनबोर्ड सर्विस का मजा ले सकते हैं. नदियां, पहाड़, रेगिस्तान और धूप में सूखते नमक के पिरामिडों को देखकर आपको अलग ही लगेगा. वैसे अगर आपको दुरंतो का मतलब पता नहीं है, तो हम बता देते हैं दुरंतो यानि बंगाली में सबसे तेज.

इस ट्रेन में आपको 20 घंटे लगेगें. सेंकड क्लास एसी स्लीपर के लिए आपको 2351 रुपए किराए के तौर पर देने पड़ेगे.

train 10



4. मांडोवी एक्सप्रेस

रूट : मडगांव (गोवा) से मुंबई

सहयाद्रि पहाड़ और अरब की खाड़ी को ट्रेन से देखने का मजा ही कुछ और होगा. इसके अलावा 92 सुरंग से गुजरते हुए 2000 पुलों के ऊपर से गुजरने का मजा भी दिलचस्प होगा. सफर के बीच-बीच में मिलेंगे आपको आम और नारियल के पेड़ जिसे देखकर आपको हरियाली का एहसास होगा.

ट्रेन का सफर होगा 12 घंटे 15 मिनट का और सेंकड क्लास स्लीपर के लिए आपको 1056 रुपए खर्च करने होंगे.


train 1


5. हिमालयन क्वीन

रूट : कालका (हरियाणा) से शिमला (हिमाचल)

अगर आप भारत के गांव के दिलचस्प नजारे देखना चाहते हैं, तो ये ट्रेन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. 102 सुरंगे, 87 पुल और 900 गुफाओं के रोमांचक सफर में आपको असली भारत की झलक देखने को मिलेगी. इसके अलावा फसलें, बगीचे और गाम्रीण परिवेश देखकर आपको अपना सफर और भी खूबसूरत लगेगा.

5 घंटे के इस रोमांचक सफर के लिए आपको एसी क्लास के 400 रुपए देने होंगे.

आप अगर इनमें से किसी डेस्टिनेशन पर जाने का मन बना रहे हैं, तो ऐसी ही ट्रेन चुनें जिससे आपका सफर भी उतना ही दिलचस्प हो…Next


Read More :

केवल 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार है इस ट्रेन की, यहां खत्म होता है देश का अखिरी रेलवे स्टेशन

वाह! ट्रेन में लें सकते हैं यात्री हवाईजहाज का मजा

भारत की इस ट्रेन का किराया शुरू होता है 3 लाख रुपए से, जान लीजिए खास बातें

‘जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना’ ये सिर्फ गाना नहीं बल्कि जिंदगी की हकीकत है अनिश्चिताओं से भरी इस जिंदगी में कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता. ऐसे में जिंदगी के सफर को सुहाना बनाने के लिए हमेशा कुछ ऐसा करते रहना चाहिए. जिससे हम हर दिन नया महसूस करें.

जिंदगी को खुशनुमा बनाने के लिए सफर बेहद जरूरी है. सफर भी ऐसा जिसपर निकलते ही आपका मूड बन जाए. चलिए, इसी बात पर हम आपको बताते हैं ट्रेन के सबसे सुहावने रूट के बारे में जिनपर निकलकर अपनी जिंदगी की रोज की भाग-दौड़ आप भूल जाएंगे.

गोवा एक्सप्रेस

रूट : वास्को डी गामा (गोवा) से लोंडा (कर्नाटक)

ब्लू क्लियर वाटर, लश ग्रीन और नेचुरल सीनिक ब्यूटी, बीचेज, चर्च, मंदिर, खूबसूरत आर्किटेक्चर, नाइट लाइफ, फीस्ट और फेस्टिवल का मजा लेना चाहते हैं तो इस ट्रेन में बैठ जाइए और आपको अपनी परफेक्ट डेस्टिनेशन में ये सबकुछ मिलेगा.

3 घंटे 30 मिनट के सफर के बाद आपकी खूबसूरत मंजिल शुरू होगी. इस ट्रेन के स्लीपर क्लास के लिए आपको 167 रुपए देने होंगे.

डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

रूट : न्यू जलपाईगुडी (पश्चिम बंगाल), तिनसुखिया (असम)

ब्रह्मपुत्र नदी से गुजरते हुए ट्रेन का नजारा इतना दिलचस्प लगता है कि कोई भी इस नजारे को देखता रह जाए. ट्रेन से गुजरने के दौरान आपको तरह तरह की वनस्पतियों से सजे जंगल और नदिय़ां दिखाई देगी. शहरी प्रदूषण से दूर.

16 घंटे 30 मिनट का ये सफर आपको तरोताजा कर देगा. 1427 रुपए में आपको सेंकड क्लास स्लीपर के लिए देने होंगे.

निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस

रूट: पुणे (महाराष्ट्र) नई दिल्ली के लिए

ट्रेन में बैठे- बैठे ही आप बेहतरीन टोपोग्राफी और ओनबोर्ड सर्विस का मजा ले सकते हैं. नदियां, पहाड़, रेगिस्तान और धूप में सूखते नमक के पिरामिडों को देखकर आपको अलग ही लगेगा. वैसे अगर आपको दुरंतो का मतलब पता नहीं है तो हम बता देते हैं दुरंतो यानि बंगाली में सबसे तेज. इस ट्रेन में आपको 20 घंटे लगेगें. सेंकड क्लास एसी स्लीपर के लिए आपको 2351 रुपए किराए के तौर पर देने पड़ेगे.

मांडोवी एक्सप्रेस

रूट : मडगांव (गोवा) से मुंबई

सहयाद्रि पहाड़ और अरब की खाड़ी को ट्रेन से देखने का मजा ही कुछ और होगा. इसके अलावा 92 सुरंग से गुजरते हुए 2000 पुलों के ऊपर से गुजरने का मजा भी दिलचस्प होगा. सफर के बीच-बीच में मिलेंगे आपको आम और नारियल के पेड़ जिसे देखकर आपको हरियाली का एहसास होगा.

ट्रेन का सफर होगा 12 घंटे 15 मिनट का और सेंकड क्लास स्लीपर के लिए आपको 1056 रुपए खर्च करने होंगे.

हिमालयन क्वीन

रूट : कालका (हरियाणा) से शिमला (हिमाचल)

अगर आप भारत के गांव के दिलचस्प नजारे देखना चाहते हैं तो ये ट्रेन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. 102 सुरंगे, 87 पुल और 900 गुफाओं के रोमांचक सफर में आपको असली भारत की झलक देखने को मिलेगी. इसके अलावा फसलें, बगीचे और गाम्रीण परिवेश देखकर आपको अपना सफर और भी खूबसूरत लगेगा.

5 घंटे के इस रोमांचक सफर के लिए आपको एसी क्लास के 400 रुपए देने होंगे.

आप अगर इनमें से किसी डेस्टिनेशन पर जाने का मन बना रहे हैं तो ऐसी ही ट्रेन चुनें जिससे आपका सफर भी उतना ही दिलचस्प हो.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh